Bihar news: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा में आज बहुमत साबित करना है. इसी बीच विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा चुका है. ऐसे में कुछ ही देर में अवध बिहारी चौधरी को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ एनडीए सरकार की तरफ से अविश्वास का संकल्प दिया गया है. अविश्वास प्रस्ताव के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष से बैठने का आग्रह किया, लेकिन इसके बाद वो अपनी कुर्सी से उतर गए.
Bihar news: राजद का आरोप…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सदन में विश्वास मत पेश करेंगे और इसके बाद पक्ष और विरोध में विधायक वोटिंग करेंगे. हालांकि बिहार में नीतीश सरकार के शक्ति परीक्षण के पहले राजद ने बड़ा आरोप लगाया है. राजद का कहना है कि उसके दो विधायकों को सचेतक के कक्ष में जबरन बैठाया गया है. विधायकों की जारी बैठक के बीच पुलिस प्रशासन को हमारे नेता के घर मे प्रवेश कराया गया.
Bihar news: तीन विधायक नहीं पहुंचे सदन
वहीं, भाजपा और जदयू खेमे से तीन-तीन विधायक सदन नहीं पहुंचे. जिसमें भाजपा से मिश्रीलाल यादव और रश्मि वर्मा शामिल है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, जदयू विधायक संजीव कुमार को रास्ते में बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़े:- Bihar Floor Test: विधासभा की कार्यवाही शुरू, बहुमत साबित कर पाएंगे नीतीश कुमार!