Cosmos Vogue: Pebble की नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

Technology: टेक्‍नोलॉजी कंपनी Pebble ने शानदार फीचर्स के साथ अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Cosmos Vogue को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। Pebble Cosmos Vogue एक एमोलेड डिस्प्ले के साथ आने वाली स्मार्टवॉच है। Pebble Cosmos Vogue में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा पेबल की यह वॉच मेटल बॉडी के साथ आती है।

कीमत

Pebble  की नई स्‍मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो यह 2,499 रुपये में मिलेगी। बताया जा रहा है कि इसे जेट ब्लैक के अलावा मिडनाइट ब्लू कलर में सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ खरीदा जा सकता है। Pebble Cosmos Vogue को ऑब्सडियन ब्लैक और ग्लासिक गोल्ड मेटालिक स्ट्रैप में खरीदा जा सकता है। Pebble Cosmos Vogue की बिक्री कंपनी की साइट और फ्लिपकार्ट से हो रही है।

स्पेसिफिकेशन

Pebble Cosmos Vogue के साथ 1.96 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जिसकी ब्राइटनेस 600 निट्स है। डिस्प्ले के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी मिलता है। Pebble Cosmos Vogue के साथ कस्टमाइज किए जाने वाली वॉचफेसेज भी मिलती हैं। Pebble Cosmos Vogue को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। वॉच के राइट में एक रोटेटिंग क्राउन भी है।
टेक कंपनी के मुताबिक, Cosmos Vogue में हेल्थ फीचर्स के तौर पर हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड मॉनिटर के लिए SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और Zen मोड मिलता है।  बताया जा रहा है कि इस वॉच से फोन में प्ले होने वाले म्यूजिक को भी कंट्रोल किया जा सकेगा। वॉच में 240mAh की बैटरी सपोर्ट मिलती है। कंपनी  बैटरी को लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा कर रही है। वॉच में कॉलिंग के लिए माइक और स्पीकर सपोर्ट भी हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *