India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इस दौरान वाराणसी में भी प्रशासन ने संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है. खासतौर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, घाटों और प्रमुख मंदिर मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
सूत्रों के मुताबिक, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सघन चेकिंग की जा रही है. साथ ही डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीमें सुरक्षा निरीक्षण के लिए तैनात की गई हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने खुद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
मंदिर परिसर के अंदर लगाए गए सीसीटीवी
इसके अलावा, मंदिर परिसर के अंदर और बाहर सीसीटीवी की निगरानी बढ़ाई गई है, साथ ही हर प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर और मैनुअल चेकिंग की व्यवस्था और सख्त की गई है. सुरक्षा बलों द्वारा श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, दशाश्वमेध घाट और अन्य प्रमुख स्थलों पर लगातार गश्त की जा रही है.
इसे भी पढें:-