CAA को लागू कराने के लिए यूपी पुलिस तैयार… बोले डीजीपी प्रशांत कुमार

Lucknow: सीएए को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बड़ा बयान दिया है. डीजीपी ने कहा कि सीएए कानून लागू कराने के लिए यूपी पुलिस पूरी तरह तैयार है. मैं प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं पाएगी. कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए हमारे पास डंडा भी है और डेटाबेस भी. प्रशांत कुमार ने कहा कि धर्मगुरुओं, समाज के सम्मानित लोगों से पुलिस की वार्ता जारी है. हमारा मानना है कि वार्ता से हर समस्या का समाधान संभव है. अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का कानून पुराना लेकिन उसका प्रभावी इस्तेमाल अब हो रहा है.

 ‘CAA में किसी की नागरिकता नहीं जा रही’

प्रशांत कुमार से स्पष्ट करते हुए कहा कि सीएए में किसी की नागरिकता नहीं जा रही है. हमारी तैयारी हमारी ट्रेनिंग का पार्ट है. हम ट्रेनिंग में इतना पसीना बहा रहे हैं कि खून बहाने की नौबत नहीं आएगी. हमारी फील्ड फोर्स, हमारे उपकरण किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. सभी संस्थाओं से हम सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं. बीते साल हमने 29 हजार दोषियों को कोर्ट से सजा दिलवाई. बीते साल हमने 41 दोषियों को मृत्युदंड दिलवाया. हम कोर्ट के जरिए दोषियों को सजा दिलवा रहे हैं. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्‍तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर आ गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था अच्छी है इसलिए यहां निवेश आ रहा है.

उन्होंने आगे कहा, ‘एडीजी जोन,पुलिस कमिश्नर भी महिला हैं. पिछले सात साल में पुलिस में महिला कर्मचारी तीन गुना हुई हैं. जो कार्य पुरुष पुलिसकर्मी कर रहे हैं, वही काम महिला पुलिसकर्मी से कराने के आदेश दिए गए हैं. जेंडर के आधार पुलिस में कोई भेदभाव न हो ऐसे निर्देश दिए गए हैं.’

शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव के लिए तैयार…

डीजीपी कुमार ने आगे कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराने के लिए हम तैयार हैं. हमें फिलहाल सौ कंपनी केंद्रीय बल मिल गया है, जिसे एरिया डोमिनेशन में लगाया गया है. जिसने सरकारी,  प्राइवेट जमीनों पर कब्जा किया है, उन पर ही बुलडोजर का इस्तेमाल हुआ है, जिनकी संपत्ति अटैच हुई या बुलडोजर चला है उन्हें कहीं से राहत नहीं मिली है. सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच जारी है. पेपर लीक के जिम्मेदार व्यक्ति तक पहुंचकर उसे सख्त सजा दिलवाएंगे.

 ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: गुजरात से कांग्रेस को बड़ा झटका, Arjun Modhwadia बीजेपी में हुए शामिल  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *