UP Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Polling News: इस समय देशभर में लोकतंत्र का महापर्व यानी लोक सभा का चुनाव चल रहा है. लोकसभा चुनाव के तीन चरणों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब तक तीन फेज में 282 सीटों पर वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.
आज, 13 मई, दिन सोमवार को 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान जारी है. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के 13 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में 130 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में आज सुबह 11 बजे तक 27.12% मतदान वोटिंग हुई. आइए जानें कहां कितने प्रतिशत वोटिंग हुई है.
UP Lok Sabha Election 2024: यूपी में 11 बजे तक 27.12 फीसदी मतदान
अकबरपुर लोकसभा सीट- 25.60 फीसदी मतदान
इटावा लोकसभा सीट- 24.68 प्रतिशत वोटिंग
उन्नाव सीट- 27.09 फीसदी मतदान
कन्नौज लोकसभा सीट- 29.90 प्रतिशत वोटिंग
कानपुर लोकसभा सीट- 21.36 फीसदी मतदान
खीरी लोकसभा सीट- 29.20 प्रतिशत वोटिंग
धौरहरा लोकसभा सीट- 29.79 फीसदी मतदान
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट- 27.88 प्रतिशत वोटिंग
बहराइच लोकसभा सीट- 28.63 फीसदी मतदान
मिश्रिख लोकसभा सीट- 27.03 प्रतिशत वोटिंग
शाहजहांपुर लोकसभा सीट- 28.05 फीसदी मतदान
सीतापुर लोकसभा सीट- 29.29 प्रतिशत वोटिंग
हरदोई लोकसभा सीट- 27.12 फीसदी मतदान
ये भी पढ़ें :- Weather: देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी; पूर्वी-दक्षिणी भारत में बिगड़ा मौसम