Varanasi: विश्व को सनातन की राह दिखने वाली काशी,देव दीपावली पर अपनी धार्मिक यात्रा के इतिहास के बारे में पूरे विश्व को बताएगी. योगी सरकार देव दीपावली पर काशी आने वाले पर्यटक को काशी की धार्मिक इतिहास, मां गंगा का अवतरण व देव दीपावली का धार्मिक वर्णन 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग के माध्यम से दिखाएगी.
गंगा की लहरों के साथ लेजर शो और लाइट मल्टीमीडिया शो के माध्यम से भगवान शिव के भजन की प्रस्तुति होगी. 25 मिनट का शो एक बार से ज्यादा दिखाया जाएगा,जिससे देव दीपावली पर आने वाले सभी श्रद्धालु देख सके. शो का आयोजन चेत सिंह घाट पर होगा. 15 नवंबर को पढ़ने वाले देव दीपावली पर्व के लिए योगी सरकार तैयारियों में जुटी है.
कार्तिक पूर्णिमा को मनाई जाने वाली काशी की देव दीपावली इस बार 15 नवंबर को मनाई जाएगी. परंपरागत दीपमालाओं ,गंगा आरती के साथ देव दीपावली आधुनिक रूप में भी देखने को मिलेगा. योगी सरकार काशी के घाट पर 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग लेजर शो आयोजित करा रही है. घाटों के किनारे सदियों से खड़ी धर्म, अध्यात्म, संस्कृत और काशी के पौराणिक इतिहास की गवाह इमारतों पर सनातन की कहानी जिवंत होती दिखेगी.
वाराणसी के मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि काशी का धार्मिक इतिहास दिखाया जाएगा,जिसमे आनंद कानन, भगवान शिव का काशी आना, काशी में ऋषियों मुनियों की कहानी, भगवान बुद्ध, जैन तीर्थांकर, सम्राट अशोक, तुलसीदास, कबीर साहेब, रानी अहिल्याबाई होलकर द्वारा मंदिरो और कुंडो का जीर्णोद्धार आदि पौराणिक कहानियां होंगी. इसके अलावा देव दीपावली क्यों मनाई जाती है,गंगा अवतरण की कहानी भी पर्यटक देख सकेंगे. शिव भजनों के 5-6 ट्रैक होगा. घाट पर शो को चलाने के लिए टेक्नीशियन तथा इंजीनियरों की करीब 200 से अधिक लोगो की टीम जुटी है. पूरे शो का प्रोजेक्शन 24 लेज़र प्रोजेक्टर के माध्यम से होगा. शो की अवधी लगभग 25 मिनट की होगी.
चेत सिंह घाट से ही गंगा की लहरों में लेजर और लाइट मल्टीमीडिया शो भी आयोजन देखने को मिलेगा जो टाइम कोड द्वारा प्रसारित किया जाएगा, इसमें संगीत की ध्वनि के साथ लेज़र और विधुत संयोजन का एक ख़ास तालमेल देखने को मिलेगा. पूरा कार्यकर्मकी प्रोग्रामिंग किया जाता है,और ये ऑटो मोड पर चलता है. जिलाधिकारी वाराणसी ने बताया कि चेत सिंह घाट पर लेज़र शो 5:30 बजे, 7:00 बजे, 8:00 बजे और 8:45बजे चार बार चलेगा. 3-ड़ी लेज़र प्रोजेक्शन मैपिंग शो , लेजर लाइट एंड साउंड शो 25 मिनट का होगा जो कुछ अंतराल में कई बार रिपीट होगा. जिससे देव दीपावली पर काशी आने वाले सभी पर्यटक देख सके.
इसे भी पढें:-Cauliflower: इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए फूलगोभी का सेवन, बढ़ सकती है परेशानी