गोरखपुर। रेलवे ने देश के 49 स्टेशनों के रिडेवलपमेंट की योजना बनाई है। इसमें गोरखपुर जंक्शन भी शामिल है। इसके तहत स्टेशन पर सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) को सौंपा गया है। रेलवे की योजना के मुताबिक इन सभी स्टेशनों का सरकारी-निजी कंपनी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत पुनर्विकास किया जाएगा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक यात्रियों के लिए बैठने की पर्याप्त जगह, शुद्ध पेय जल, सफाई, सुरक्षा को लेकर सभी आधुनिक उपकरण आदि लगाए जाएंगे। इसके अलावा रेलकर्मियों के लिए भी सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। देश भर में रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर भी मॉल, कांप्लेक्स आदि बनवाने की योजना रेलवे ने बनाई है। 84 रेलवे कॉलोनी के पुनर्विकास परियोजनाओं को शामिल किया गया है। हाल ही में पुनर्विकास के लिए गुवाहाटी में एक रेलवे कॉलोनी को लीज पर दिया गया है। इसी तरह पूर्वोत्तर रेलवे की कालोनी भी योजना में शामिल हो सकती है। हालांकि अभी फाइनल स्वरूप नहीं बन सका है।