लखनऊ। रजिस्टार फर्मा सोसाईटीज एवं चिटर्स उ.प्र. लखनऊ का पद तीन वर्ष से रिक्त है। जानकारी के मुताबिक ईश्वरी प्रसाद पांडेय रजिस्टार का स्थानांतरण माह अगस्त 2018 में जिला अधिकारी एटा के पद पर हो गया। तब से आज तक उक्त पद पर किसी की तैनाती शासन द्वारा नहीं की गई है। स्वतंत्र रूप से किसी अधिकारी के ना होने से रजिस्टार फर्म सोसाइटीज एवं कार्यालय लखनऊ सहित मंडलों की प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई है। अराजकता और अनुशासन हीनता कार्यालयों में व्याप्त है। वित्त विभाग का एक महत्वपूर्ण विभाग है, जहां से वार्षिक 15 से 20 करोड़ का राजस्व भी प्राप्त होता है, लेकिन ईश्वरी प्रसाद पांडेय के स्थानांतरण के पश्चात अद्यतन अस्थाई रूप से किसी की नियुक्ति न होने से विभाग की स्थिति बद से बदतर हो गई है। आवश्यकता है शासन संज्ञान में लेते हुए अस्थाई रजिस्टार वर्मा एवं लखनऊ के पद पर तैनात करने का कष्ट करें।