गोरखपुर। गोरखपुर के सेंट एंड्रयूज कॉलेज में स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 25 अगस्त तक मौका है। कॉलेज प्रशासन ने कोविड-19 महामारी एवं छात्रों की मांग के दृष्टिगत स्नातक प्रथम वर्ष (बी.ए., बी.एस.सी. गणित, बी.एस.सी. जीव विज्ञान एवं बी.कॉम.) तथा एम.ए. (हिन्दी, राजनीति शास्त्र तथा स्ववित्तपोषित एम.ए. अंग्रेजी, समाजशास्त्र एवं भूगोल), एम.एस.सी. (गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र एवं जन्तु विज्ञान) एवं एलएल.बी. प्रथम वर्ष में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथि दिनांक 25 अगस्त तक विस्तारित कर दिया है। विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट www.st-andrews-college.org पर आवेदन कर सकते हैं।