व्हाटसएप पर मिलेगा कोरोना टीका का प्रमाणपत्र

वाराणसी। कोरोना का टीका लगवाने के बाद अब सर्टिफिकेट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। घर बैठे व्हाटसएप के माध्यम से सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। टीकाकरण केंद्र पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से व्हाटसएप नंबर 9013151515 पर मेसेज भेजना होगा। इस नंबर पर टीकाकरण से जुड़ी अन्य जानकारियां भी दी जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग की लोगों से टीका लगवाने की अपील का असर दिखने लगा है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में हर दिन लोगों की भीड़ उमड़ रही है। आम तौर पर लोगों को सर्टिफिकेट के लिए परेशान होना पड़ता है। इसे देख स्वास्थ्य मंत्रालय ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि कोरोना टीकाकरण का प्रमाणपत्र बहुत उपयोगी है। यात्रा के दौरान भी इसकी मांग की जा सकती है। सीएमओ ने बताया कि अपने मोबाइल में माय जी ओवी नाम से संबंधित व्हाट्सएप नंबर सेव करने के बाद उस पर हाय लिखकर भेजना होगा। इसके बाद एक से लेकर आठ तक के ऑप्शन आएंगे कि आप इनमें से किस तरह की जानकारी चाहते हैं, जो जानकारी चाहिए उस नंबर को दर्ज करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। जिसके बाद मांगी गई जानकारी या टीकाकरण का प्रमाणपत्र मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *