छात्रों को टीका लगाने के बाद खुलेंगे कॉलेज-विश्वविद्यालय: एलजी मनोज सिन्हा

जम्‍मू-कश्‍मीर। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी छात्रों के लिए टीका लगने के बाद इसी महीने से कॉलेज और विश्वविद्यालय फिर से खोल दिए जाएंगे। इसके बाद छोटे बच्चों के स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा। अभिभावकों की मांग से वह अवगत हैं। कोशिश की जा रही है कि इस महीने में 18 वर्ष के ऊपर के बच्चों को कोरोनारोधी टीका लगा दिया जाए। शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए ग्रामीण उद्यम त्वरित कार्यक्रम ‘साथ’ का शुभारंभ करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश की महिलाओं की आर्थिक दशा को बदलने में साथ योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। घाटी में एक वर्ष के भीतर 11 हजार और स्वयं सहायता समूह खोले जाएंगे। वर्तमान में 48000 समूह चल रहे हैं। इनमें करीब 4 लाख महिलाएं जुड़ी हुई हैं। स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार दिलाने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं की जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा और वह आत्मनिर्भर होने के साथ आर्थिक रूप से भी मजबूत भी बनेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *