जम्मू-कश्मीर। प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। प्रदेश में दूसरे दिन लगातार एक लाख से ऊपर लोगों का टीकाकरण किया गया। शिक्षकों और अन्य स्टाफ के लिए पांच दिन का विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। प्रदेश में बीते दिन 18 से अधिक आयु वर्ग में 102825 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस वर्ग में अब तक 7442579 लोगों को टीकाकरण कर लिया गया है। इसमें अनुमानित आबादी पर 67.63 फीसदी लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है। अब तक फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और 18 से अधिक आयु वर्ग में 8159888 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जम्मू में दीवान बद्री नाथ स्कूल के अलावा अन्य स्थानों पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया। यहां 160 लोगों का टीकाकरण किया गया। वीरवार को रणवीर हायर सेकेंडरी और शास्त्रीनगर हायर सेकेंडरी में विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जेपी सिंह का कहना है कि लगभग शिक्षकोंको पहले ही टीकाकरण कर लिया गया है। जिसमें बचे हुए शिक्षकों के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिक्षक दिवस तक सभी शिक्षकों को कवर कर लिया जाएगा।