Delhi: PM मोदी ने दिया 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र, बोले- दुनिया हमारे विकास यात्रा में साथ चलने को तत्पर

Delhi News:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रोजगार मेले के तहत 70,126 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरीत किया। वहीं, ‘रोजगार मेले’ के दौरान नई नियुक्तियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज, भारत में एक निर्णायक सरकार और राजनीतिक स्थिरता है। राजनीतिक भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं में विसंगतियां और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग पिछली सरकारों के पर्याय थे।

अगले 25 सालों में विकसित राष्‍ट्र बनाने का लक्ष्‍य
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये रोजगार मेले एनडीए और बीजेपी सरकार की नई पहचान बन गए हैं। मुझे खुशी है कि बीजेपी के शासन वाली सरकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं। जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है। आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है। पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना से करोड़ों युवाओं को मदद मिली है। स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया जैसे अभियानों से युवाओं का सामर्थ्य और ज्यादा बढ़ा है। सरकार से मदद पाने वाले ये नौजवान अब खुद अनेक युवाओं को नौकरी दे रहे हैं।

दुनिया हमारी विकास यात्रा में साथ चलने को तत्‍पर है: पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया हमारी विकास यात्रा में साथ चलने को तत्पर है। भारत को लेकर विश्वास और हमारी अर्थव्यवस्था पर इतना भरोसा पहले कभी नहीं रहा। तमाम कठिनाइयों के बावजूद भारत अपनी अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनियां उत्पादन के लिए भारत आ रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *