Rajasthan news: टोंक जिले की स्पेशल टीम ने दूनी पुलिस थाना इलाके में खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, जिला स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए विस्फोटकों से भरी हुई गाड़ी जब्त किया है। जिसमें जिलेटिन की छड़ों, डेटोनेटर सहित कई अन्य विस्फोटक सामग्री से भरे 106 कार्टून हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही दो आरोपियों सांवरलाल कुमावत निवासी फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा और रामदेव लोधा निवासी दूनी को गिरफ्तार भी किया गया है।
आपको बता दें कि फिलहाल पुलिस के अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। प्रांरभिक पूछताछ में बरामद विस्फोटक लाइसेंसधारी मेग्जिन फर्म का बताया जा रहा है। जिसे बारिश के चलते निर्धारित जगह के स्थान पर नहीं रख कर अन्य ठिकाने पर रख दिया गया था। हांलाकि इस समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश बैरवा पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं और पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज मॉनिटरिंग कर रहे हैं।