Prime Minister : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम दिए गए संदेश को आतंकवाद के विरुद्ध देश के दृढ़ संकल्प का प्रतीक बताया है। उनका कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद को हमारे देश में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ
सीएम का कहना है, कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। आपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों से यह सिद्ध हो गया है कि भारत अब किसी भी प्रकार के हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।
वीर भूमि के लोग रक्षा, समृद्धि के लिए तत्पर
उन्होंने ये भी कहा कि, वीर भूमि उत्तराखंड के लोग देश की रक्षा और समृद्धि के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। प्रधानमंत्री का यह संबोधन न केवल सुरक्षा नीति को स्पष्ट करता है, बल्कि प्रत्येक नागरिक को एकजुट होकर देश के हर समस्या का समाधान करना व साथ देना कर्तव्य है।
पीएम मोदी ने अवगत कराया
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को देश को गौरवान्वित करने वाला बताया है। उनका कहना है कि पूरा देश पीएम मोदी आतंकियों के खिलाफ जांबाज सेना के साथ मजबूती से खड़ा है। प्रत्येक देशवासी की मंशा, भावना और नीति से प्रधानमंत्री ने विश्व को कड़े शब्दों में अवगत कराया गया है।
इसे भी पढ़ें :- भाजपा नेताओं ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- ‘देशवासियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ’