जम्मू-कश्मीर। जम्मू विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में स्कूल शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके तहत शिक्षक छात्रों की समस्याओं को समझेंगे। उसी के मुताबिक उन्हें प्रेरित भी करेंगे। गृह विज्ञान विभाग की प्रो. शशि मन्हास ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद रहने से छात्रों और शिक्षकों के बीच एक लंबा गैप रहा है। अभी पढ़ाई ऑनलाइन मोड से जारी है। ज्यों ही स्कूल खुलेंगे तो छात्रों को मुख्य धारा में लाने के लिए शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ट्रेनिंग में शिक्षकों को छात्रों को मोटिवेट करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। शिक्षकों के लिए इंट्रोवेंशन प्रोग्राम भी करवाएं जाएंगे। प्रो. शशि मन्हास ने बताया कि स्कूलों में किशोर छात्र होते हैं। उनकी विभिन्न प्रकार की समस्याएं होती हैं। शिक्षकों को इन समस्याओं के समाधान के बारे में जागरूक किया जाएगा।