पांच मंजिला महलनुमा बनेगा प्रशासनिक भवन: डॉ. दिनेश

अलिगढ़। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का अपडेट मॉडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच के पास ही सजाया जा रहा है। इस मॉडल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद संशोधित कर महलनुमा भव्य रूप दिया गया है। इसका मुख्य प्रशासनिक भवन पांच मंजिला महलनुमा बनेगा। मुख्य द्वार से हाईवे तक सिक्सलेन मार्ग बनेगा। इसके अंदर के परिसर में बनने वाले भवन भी एतिहासिक इमारत की तर्ज पर बनेंगे। हरियाली के लिए स्थान छोड़ा जाएगा। विवि के विस्तार के लिए भी जगह छोड़ी जा रही है। 98 एकड़ में बनने वाले विवि के हर भवन को ऊंचा, विशालकाय और सौ वर्षों की अवधि के लिए बनाया जाएगा। विवि में कुलपति की तैनाती जल्द होगी। विवि में रजिस्ट्रार संजीव कुमार और वित्त अधिकारी की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है। डिप्टी सीएम एवं प्रदेश के शिक्षामंत्री डा. दिनेश शर्मा बताया कि कुलपति की तैनाती लगभग एक से डेढ़ महीने में हो जाएगी। इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। विवि का निर्माण कार्यदायी संस्था की ओर से शुरू हो चुका है। पीएम के कार्यक्रम के बाद यहां निर्माण कार्य तेज रफ्तार से होगा। जल्द ही जरूरी इमारतों का काम शुरू हो जाएगा। विवि से हाईवे तक 47 मीटर रोड को सिक्सलेन में बदला जाएगा। जिससे हाईवे से ही विवि के भव्य भवन को देखा जा सकेगा। इसकी 98 एकड़ जमीन को योजनाबद्ध तरीके से अलग अलग डिपार्टमेंट, स्कूल, छात्रावास और दूसरे जरूरी निर्माण कार्य के लिए प्रयोग किया जाएगा। पीब्डल्यूडी के वर्ल्ड बैंक विभाग के एसई एमएच सिद्दीकी और एक्सईएन अनिल शर्मा इस प्रोजेक्ट को देख रहे हैं। यही संस्था विवि का निर्माण करा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *